हमारे उद्देश्‍य

  • समस्‍त प्रकार की शिक्षा, स्‍कूल शिक्षा, (कॉलेज) उच्‍च शिक्षा स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा, चिकित्‍सा/सह चिकित्‍सीय शिक्षा,  तकनीकी शिक्षा एवं व्‍यवसायिक शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार व विकास करना। (शासन व संबंधित विभाग द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त कर)।
  • मानव जीवन की गुणवत्ता एवं उत्‍कृष्‍ट जीवन मूल्‍यों संबंधी शोध, समाज में लागू करने हेतु प्रयोग करना।
  • पर्यावरण एवं स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति पर शोध सर्वे एवं रिपोर्ट तैयार करना तथा सुधार से उपाय करना।
  • उत्‍कृष्‍ट जीवन मूल्‍यों पर्यावरण संरक्षण एवं शारीरिक, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरुकता का प्रचार-प्रसार करना एवं लोगों को सहायता उपलब्‍ध कराना।
  • समाज में फैली कुरीतियां, नशाखोरी, जातिवाद, धर्माधता आदि के सबंधं में जागरुकता लाना एवं समाज सुधार के काम करना तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण युक्‍त धर्मनिरपेक्ष समाज की स्‍थापना करना। 
  • ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण करना एवं लुप्‍त वन पौधा प्रजातियों का संरक्षण करना, पशुओं के लिए गौशाला  खोलना।
  • कंप्‍यूटर शिक्षा आदि आधुनिक वैज्ञानिक शिक्षा के लिए केंद्र स्‍थापित करना एवं उसका प्रचार-प्रसार करना।
  • जीव जंतु कल्‍याण केयर सेंटर स्‍थापित करना तथा उनकी देखभाल करना साथ ही पीडि़त जानवरों को एकत्रित कर उन्‍हें चिकित्‍सा दिलाना।
  • तकनीकी शिक्षा का प्रचार प्रसार एवं विकार करना। (शासन व संबंधित विभाग द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त कर)।
  • शारीरिक शिक्षा खेल एवं स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा के प्रति जागरुकता लाना और समिति के माध्‍यम से उनका प्रचार-प्रसार करना।
  • उपभोक्‍ता संरक्षण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार, जागरुकता एवं क्रियाशील योगदान करना।
  • नेत्र शिविर, नेत्रदान, रक्‍तदान एवं अंगदान हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य करना।
  • राज्‍य सरकार एवं केंन्‍द्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्‍न स्‍कीमों की प्रोन्‍नति तथा उनका क्रियान्‍वयन करना।
  • समिति द्वारा समय-समय पर रचनात्‍मक कार्यक्रम आयोजित करना जिससे युवाओं में देश और समाज के प्रति जागृति बढ़े।
  • जाति विहीन समाज के उत्‍थान के लिए कार्य करना।
  • समाज में शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य सुनिश्चित करने हेतु शोध केंन्‍द्र एवं चिकित्‍सालय स्‍थापित करना एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना।
  • मानव गुणवत्ता, सामाजिक न्‍याय, स्‍वच्‍छ-कुशल समाज देने, सदाचार की स्‍थापना एवं कदाचरण का निरोध सुनिश्चित करने के हेतु व्‍यक्तियों, संस्‍थाओं, समाजों के तथ्‍य संकलन करके वस्‍तुनिष्‍ठ जांच व विधि अनुसार कार्यवाहियों में सहयोग प्रदान करना।
  • कंपोस्‍ट अंत्येष्ठि के लोक व्‍यापिकरण व जनप्रिय बनाने हेतु काम करना।
  • मानव मात्र के गरिमापूर्ण जीवन तथा शरीर व मन शिथिल होने पर अंगदान उपरांत गरिमामय पूर्णता के लिए काम करना।
  • चराचर केंद्रित पर्यावरण नागरिकता के लोक व्‍यापिकरण व जनप्रिय बनाने हेतु काम करना।
  • चराचर केंद्रित मानव गरिमा के भाव को समाज का अंतरंग भाव बनाना।
  • अंगदान के अधिकार के लिए लोगों को जागरुक करना।
  • परिघटनाओं व परियोजनाओं का पर्यावरण प्रभाव प्राक्कलन  तथा सोसल, पर्यावरण एवं एनर्जी ऑडिट संचालित कर प्रशिक्षण देना।
  • पर्यावरण अनुकूल किफ़ायती जीवन शैली का प्रचार -प्रासार करना।