ऑर्गन डोनेशन प्रोग्राम

गवेषणा मानवोत्थान, पर्यावरण तथा स्वास्थ्य जागरुकता समिति के उद्देश्य क्रं. 12 नेत्र शिविर, नेत्रदान, रक्तदान एवं अंगदान हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य करना । गवेषणा का उद्देश्य क्रं. 22 अंगदान के अधिकार के लिये लोगों को जागरुक करना है। इससे स्पष्ट है गवेषणा अंगदान के लिये समर्पित है। स्थानीय रुप से यह अनुभव किया गया कि अंगदानों को अपने उद्देश्य की पूर्ति में अस्पतालों में संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ता है। अनेक लोग अपने इस शुभ उद्देश्य को लिये ही संसार से विदा हो जाते हैं और समाज उनके अनुपम अवदान से वंचित रह जाता है। अंगदान का स्वास्थ्य संबंधी महत्व के अलावा राष्ट्रीय और सामाजिक सौहार्द्र में भी महत्वपूर्ण योगदान है। जब कोई अन्य धर्म, जाति या समुदाय के सदस्य के अंग से जीवन पाता है तो उसका दृष्टिकोण स्वत: ही सामाजिक सौहार्द्र का हो जाता है। इस दृष्टि से मानवीय एकता के लिये एक वैश्विक पहल है। गवेषणा ने अंगदान के मार्ग की बाधाओं को दूर करने के लिये मानवीय सुप्रीमकोर्ट में जनहित याचिका क्रं WPC No. 57/2024 प्रस्तुत की है।